समरसता भोज के बहाने याद किए गए पूर्व मंत्री मुन्ना लाल मौर्या

न्यूज वाणी ब्यूरो
खागा/फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल मौर्य पीजी कालेज में समरसता भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन के बहाने कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री मुन्ना लाल मौर्या को याद करते हुए उनकी समाधि एवं चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राकेश सचान ने अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री के राजनीतिक जीवन पर प्रभाव डाला और कहा कि आज देश और प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं। काले कानून लाकर हिन्दू- मुस्लिम के बीच भेदभाव पैदा किया जा रहा है। युवाओं का ध्यान रोजगार की ओर से भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि एनआरसी जैसे कानून के तहत हर व्यक्ति को यह सबूत देना पड़ेगा कि वह भारतीय है जबकि तमाम गरीबों के पास ऐसा कोई प्रणाम नहीं है जो दिखाया जा सके। ऐसे स्थिति में भाजपा सरकार उनको परेशान करेगी। कालेज के संचालक योगेंद्र मौर्य ने लोगों का आभार व्यक्त किया। इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य व रामपाल मौर्य पीजी कालेज की प्रबंधक ऊषा मौर्य के संयोजन में कांग्रेसियों के साथ खिचड़ी भोज किया और गरीबों को कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, अनिल, राजकुमार मौर्य, महेश द्विवेदी, आरिफ गुड्डा, ओमप्रकाश गिहार, नरसिंह यादव, कैलाश द्विवेदी, मोहम्मद शहजादे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.