– अन्ना गौ आश्रय हुआ अन्ना
न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद के ग्राम पंचायत सिवनी थाना कुरारा की गौशाला का हाल बेहाल हैं। यहा पर पशुओं के साथ बड़ी नाइंसाफी किया जा रहा है भूख और सर्दी से प्रतिदिन पशुओं को अपनी जान त्यागनी पड़ रही है।
बताते चलें कि जिस गौशाला में गौवंश बन्द है उसमें कीचड़ भी लबालब भरा है। जिसमे चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है आपको बता दें कि जिस जगह पर गौ आश्रय बना हुआ है वहाँ से नाला निकला हुआ है। जिसके चलते हमेसा पानी का भराओ बना रहता है और भूख प्यास ठंड के साथ साथ बिमार पड़ी गाय को किसी प्रकार का कोई उपचार नही दिया जा रहा है। जिसके चलते गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि कुरारा बीडीओ व शिवनी प्रधान की लापरवाही के चलते इन बेजुबान जानवरों की कोई सुध लेने वाला नही है फिलहाल हकीकत में जमीनी स्तर से देखा जाए तो सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान व बी डी ओ कुरारा की घोर लापरवाही के चलते गायों के खाने पीने की कोई व्यवस्था तक नही है साथ ही बताते चले कि ठंड से बचने के लिए कोई टीन शेड एवं त्रिपाल की कोई व्यवस्था नही की गई है।