गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री ने ली बैठक

– 30 जनवरी को ओमघाट पर आयोजित होगा कार्यक्रम
न्यूज वाणी ब्यूरो/नफीस अहमद जाफरी
फतेहपुर। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध/जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, नोडल अधिकारी/वित्त सचिव भुवनेश कुमार की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में ‘‘नमामि गंगे‘‘ योजना के तहत गंगा यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की।
कैबिनेट मंत्री से गंगा यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार से परामर्श हुआ। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि योजनाओं को अच्छी प्रकार से चयनित 43 ग्रामों में बुकलेट के अनुसार कार्यक्रमों को अलग-अलग तारीखों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित करके सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाये। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये नोडल अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गयी है। वह गम्भीरता व तन्मयता के साथ निर्वाह करे। जिले का नाम दिल्ली तक पहुॅचायें। इस कार्यक्रम में केन्द्र/प्रदेश के अनेक मंत्री या उच्चाधिकारी रहेगें। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी प्रकार की कोई चूक नही होनी चाहिये। सभी विभाग एक दूसरे से समन्वय करके कार्यक्रम को सम्पन्न कराये। उन्होने कहा कि गंगा यात्रा दो चरणों मे सम्पन्न होगी। प्रथम बिजनौर से कानपुर, द्वितीय बलिया से कानपुर होगी। जिसमे गंगा के किनारे बसे 43 ग्राम पंचायतों में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक नामित विभागों द्वारा अपने विभागो की योजनाओ को अलग-अलग तिथि पर जानकारी देंगे और 30 जनवरी को भिटौरा घाट पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपनी-अपनी योजनाओ का बखान किया जायेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम पाॅच दिवसीय होगा। कार्यक्रम हेतु जो बुकलेट बनाकर कार्य विभागवार बांटे गये हैं। उसी अनुसार प्रत्येक विभाग चिन्हित ग्राम पंचायतों में अलग-अलग कार्यक्रम सम्पन्न कराकर लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। जो नोडल अधिकारी बैठक में नही आये है। उनकी अलग से बैठक करके कार्य योजना बतायी जाये। माटीकला के बनाये गये बर्तन का भी स्टाल लगवाया जाये। शिक्षा विभाग द्वारा चित्रकला, निबंध, खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाये और अभिभावकों को भी कार्यक्रमों में बुलाया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्री व नोडल अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी निर्देश प्राप्त हुए है। उसका अक्षरशः पालन कराया जायेगा। इसके पश्चात मंत्री एवं नोडल अधिकारी द्वारा 30 जनवरी को होने वाले ओम घाट के कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया और ओमघाट पर बनने वाले मंच की जगह को भी चिन्हित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर, एसडीएम सदर एवं कार्यक्रम से सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.