न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। आई0ए0एस0/सचिव-वित्त एवं नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने विकास खण्ड मलवा के जूनियर हाईस्कूल मौहार में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताया। उन्होंने पशुपालन, शिक्षा, पंचायत विभाग, सिंचाई, आंगनबाड़ी, कृषि, स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डन कॉर्ड), मातृत्व वंदन योजना, कृषक दुर्घटना बीमा, वरासत, विधुत, राशन, शौचालय, सौभाग्य योजना, सडक आदि की विभागवार समीक्षा की और विभागवार अधिकारियों द्वारा अपनी योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
नोडल अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से समस्याओं को पूंछा जिसमे बताया गया कि ग्राम में खेल का मैदान, खाद के गड्ढे, बरातशाला, मौहर से कनेरी को जाने वाला रास्ता, रास्ते पर जानवर बांधने, पेय जल कनेक्शन की समस्याओं को बताया गया। नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त बताई गई समस्याओं का निस्तारण किया जाय और अधिक से अधिक विद्युत एवं पेय जल कनेक्सन लोगो को दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पशु टीकाकरण से छूट गए है उनका टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओ को गरिब पात्र व्यक्ति को दिया जाय और उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वरासत के मामले यदि लंबित है तो चिन्हित करते हुए वरासत करायी जाए। नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से चार बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी के0डी0 मिश्रा, अपर उपजिलाधिकारी प्रियंका, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्रा, पीडी ए0के0 निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 उमाकान्त पांडेय, बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह, डीडीएजी अनिल कुमार पाठक, खंड विकास अधिकारी प्रतिमा सिंह, समाज कल्याण, प्रोबेशन, युवा कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जल निगम, पीडब्ल्यूडी एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।