– राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा दयानंद कॉलेज में आयोजित किए गए कार्यक्रम
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षा के संबंध में की गैर रेडियो प्रसारण को छात्र-छात्राओं ने बैठकर विद्यालय परिसर में सुना रेडियो प्रसारण के दौरान तमाम छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री से कई प्रकार के शिक्षा संबंधी प्रश्न किए जिसका जवाब पीएम मोदी ने दिया इसको भी छात्र छात्राओं ने सुना और प्रेरणा प्राप्त किया।
नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में छात्राओं ने एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षा संबंधी किए गए रेडियो प्रसारण को ध्यान से सुना लगभग 1 घंटे से अधिक तक यह रेडियो प्रसारण चलता रहा इस बीच कई छात्र-छात्राओं ने रेडियो प्रसारण के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किए जिसका जवाब प्रधानमंत्री ने दिया और छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि व्यक्ति को लगातार प्रयास करते रहना चाहिए ताकि सफलता लगातार मिलती रहे और इंसान ऊंचाइयों पर पहुंच जाएं उन्होंने रेडियो प्रसारण के माध्यम से छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक परिश्रम कर पढ़ाई करने के लिए कहा इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कल्पना शुक्ला के अलावा शिक्षिका रुचि शुक्ला रिंकी शर्मा अमृता दीक्षित मोनिका सिंह तपस्या गुप्ता रिंकू श्रीवास्तव रेनू वर्मा आदि मौजूद रहे। नगर के ही दयानंद इंटर कॉलेज में भी इसी प्रकार का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिक्षा संबंधी रेडियो प्रसारण को करीब 1 घंटे से अधिक तक ध्यान से सुना इस मौके पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बाजपेई समेत विद्यालय के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।