न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। विकास खण्ड .असोथर बेसडी से बुधरामऊ मार्ग आज बीसों साल से लगभग जलमग्न मार्ग के रुप मे दबंगों के चलते संकट के दिन काट रहा है। वहीं असोथर के वर्तमान बीडीओ प्रवीणानन्द के संज्ञान मे भी इस मार्ग की दयनीय स्थिति जलमग्नता के रुप में बनी हुई है। फिर भी दबंगई और गन्दगी के चलते शासन द्वारा ग्राम पंचायत से मिट्टी पुराई का कार्य नहीं हो पा रहा है।
दिसम्बर माह 2019 मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भी जनकल्याणार्थ एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार जी के द्वारा बीडीओ असोथर हेतु अग्रसारित कराया गया, लेकिन आज तक एक भी कदम कार्य आगे नहीं बढा। जिससे बीडीओ असोथर प्रवीणानन्द की कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही, साफतौर पर झलक रही है। आखिर इन कुर्सी के मालिकों, विकास का खोखला ढिंढोरा पीटने वाले अफसरों से भला कैसे अच्छे काम हो सकते हैं, यह एक सोंचनीय विषय बन गया है। जिसकी क्षेत्रीय व स्थानीय सैकड़ों जनता के लोग व छात्र छात्राओं द्वारा भर्त्सना की जा रही है। जरूरी मार्ग होने के बाद भी पुराई का कार्य नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमानुसार ब्लॉक स्तर से पुराई कार्य निर्देश फिर भी अधर मे लटका हुआ है। आखिर कब तक जिम्मेदार इस मार्ग की पुराई का कार्य पूरा कर पायेंगे। यह एक सोचनीय विषय है। जो कि गले की फांसी बनी हुई है। जिसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है।