पंचायत मित्र पर चहेतों को मनरेगा मजदूरों का भुगतान कराने का आरोप

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर सिठियानी गांव में प्रधानमंत्री आवास के मजदूरो और तालाब की खुदाई के मजदूरों के खाते में आने वाला भुगतान को पंचायत मित्र मनमोहन ने अपने चहेतों और परिवार के सदस्यों के खाते में डलवा लिया जिसकी शिकायत करने आज दो दर्जन लोग विकास खंड अधिकारी गोपीनाथ पाठक के पास पहुंचे जहां पर ग्राम प्रधान पति प्रकाश रैदास ने भी पंचायत मित्र पर प्रधान और सचिव की फर्जी मोहर लगाकर हस्ताक्षर बनाकर मनरेगा के मजदूरों का भुगतान अपने करीबियों के खाते में कराने का गंभीर आरोप लगाया जहां पर गांव निवासी रामकृपाल सुरेशसिंह मनोहर मनराखन सिंह छेदीलाल गोगिया ने बताया हमने गुडियन तालाब में महीनों काम किया परंतु साल भर बाद भी ₹1 का भुगतान नहीं हुआ पंचायत मित्र ने अपने करीबियों के नाम भुगतान करा कर पैसा निकाल लिया प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों ने भी बताया हमारे आवास की मजदूरी का 15000 भी अपने करीबियों के खाते में डाल कर पंचायत मित्र ने निकाल लिया जिसके बाद शिकायत से झल्लाये खंड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक ने ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार सोनकर को जांच कर आरोपी पंचायत मित्र के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.