ताम्बेश्वर चैराहे पर नंदी प्रतिमा स्थापित करवाये जाने की मांग

– बार पदाधिकारियों के साथ स्थानीय बाशिन्दों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य के तहत ताम्बेश्वर मंदिर के समीप बन रहे चैराहे में नन्दी प्रतिमा स्थापित कराये जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय बाशिन्दों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि जन सामान्य भक्तों की भावनाएं नंदी की प्रतिमा के पक्ष में है।
सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा व महामंत्री विजय सिंह की अगुवई में ताम्बेश्वर नगर के बाशिन्दे कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा ताम्बेश्वर मंदिर के पास चैराहे का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। यह चैराहा शहर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जा रहे सर्वमान्य नगर देवता के मंदिर के पास है। कहा गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा ताम्बेश्वर मंदिर का प्रवेश द्वार भी इसी चैराहे के पास के प्रस्तावित है। यदि इस चैराहे पर नंदी की मूर्ति की स्थापना की जाती है तो यह शहर के लोगों की धार्मिक भावनाओं के सम्मान का सौहार्दिक उद्यरण सिद्ध होगा। चैराहे के आस-पास के लोगों एवं जन सामान्य भक्तों की भावनाएं नंदी की मूर्ति के पक्ष में हैं। भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मांग की गयी कि ताम्बेश्वर मंदिर के समीप बन रहे चैराहे पर नंदी की मूर्ति स्थापित करवायी जाये। इस मौके पर ताम्बेश्वर मंदिर के पुजारी राघवेन्द्र, प्रभात द्विवेदी, अवनीश पाण्डेय एडवोकेट, बृजेश मिश्रा, प्रशांत पुरवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.