रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी करें आवेदन

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर की एससीआई सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बडोदरा, गुजरात, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड पटना, जयशक्ति बायोपलेंटिक प्राइवेट लिमिटेड कानपुर, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जालंधर, पंजाब, उज्जवल एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, मेक ऑर्गेनिक इंडिया लखनऊ, बायोटेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडिया लखनऊ, करथेरो टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 कानपुर एवं गर्विन जेनेटिक्स लिमिटेड लखनऊ द्वारा प्रतिभाग करने से सूचित किया है। रोजगार मेले में हाईस्कूल या उससे अधिक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले महिला पुरुष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी को प्रातः 10 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र कार्यालय द्वारा प्रदत 10 प्रपत्र एवं बायोडाटा कम से कम तीन प्रतियों सहित कार्यालय में उपस्थित अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण एवं रोजगार मेले हेतु ऑनलाइन आवेदन करें। इस रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय देय न होगा। विशेष जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180-224447 अथवा कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.