सरेनी/रायबरेली। जहां एक ओर बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार लगातार हरियाली को बढ़ावा दे रही है और लोगों को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक कर रही है। वहीं रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के सराय बैरिहा खेड़ा गांव में हरे पेड़ों की कटाई लगातार जारी है। आखिर किसकी सह पर हरे पेड़ों की कटाई जारी है। आखिर क्या वजह है कि सरेनी थाना क्षेत्र की पुलिस भी मूकदर्शक बनकर इस कटाई को देखती रहती है। वहीं पेड़ काट रहे लोगों ने आफ कैमरे पर कहा कि हम पुलिस को महीना देते हैं और पुलिस की सह पर ही पेड़ों की कटान हो रही है।आप लोग कुछ नहीं कर सकते हैं ।अब देखने वाली बात यह होगी कि मीडिया के संज्ञान में मामला आने के बाद आखिर इस पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है या कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ती ही करती है। जानकारों की मानें तो सभी ठेकेदार परमिट से अधिक पेडों की कटान करते हैं, कहने का तात्पर्य यह है कि परमिट एक का और काटते हैं तीन।