सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने लोगों की सुनी समस्याएं

– आवश्यक कार्य के चलते देर से आये डीएम
– अधिकांश समस्याएं एसडीएम व तहसीलदार ने सुनीं
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। जिले में आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण जिलाधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में देरी से पहुंचे और उन्हें जल्दी वापस भी होना पड़ा। हालांकि इस बीच उन्होंने कुछ फरियादियों की समस्याएं भी सुनी जबकि इसके पहले एसडीएम और तहसीलदार ने मिलकर सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का प्रयास भी किया।
मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह जिले मुख्यालय में आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण काफी देर पहुंचे और उन्हें जल्द वापस भी होना पड़ा। इस बीच उन्होंने कई फरियादियों की समस्याएं सुनी और मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं आती है उनका निराकरण आवश्यक रूप से करें यदि कोई शिकायत मिली तो संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद वह जल्दी वापस जिला मुख्यालय लौट गए इसके पहले एसडीएम प्रहलाद सिंह तथा तहसीलदार गणेश सिंह ने मिलकर सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण करने का प्रयास भी किया संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग सभी विभागों के विभागाध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
राजस्व निरीक्षक की मौत पर किया मौन धारण
राजस्व निरीक्षक की मौत की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया। बताते चलें कि बिंदकी क्षेत्र के मंडराव इलाके के राजस्व निरीक्षक इंद्रमोहन सिंह के फतेहपुर शहर के ही नऊवाबाग के समीप ट्रक की टक्कर से उस समय मौत हो गई। जब वह बाइक से सवार होकर तहसील दिवस आ रहे थे। उनकी मौत की जानकारी होते ही जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी स्तब्ध रह गए सभी लोगों ने संवेदना प्रकट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.