पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक

– प्रतापगढ़ सांसद ने पिछड़ों को किया जागरूक
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। आगामी तेईस जनवरी को प्रयागराज में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ सम्मेलन की तैयारी के लिए यहां आये प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि यह समाज अत्यंत पिछड़ा है। पिछड़ों मंे जागरूकता लाने के लिए ही वैश्य महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को सफल बनाने की सभी की जिम्मेदारी है। सह संयोजिका विजय लक्ष्मी साहू ने अधिक से अधिक लोगों सम्मेलन में प्रयागराज पहंुचने की अपील की।
पिछडा वैश्य महाकुम्भ सम्मेलन की तैयारी को लेकर पिछड़ा वैश्य वर्ग की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता ने शिरकत की। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री गुप्ता ने बताया कि आगामी तेईस जनवरी को प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समाज की दशा एवं दिशा पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। पिछड़ों में जागरूकता लाने के लिए ही यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसको सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में लोगों से सम्पर्क अभियान किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 42 जिलों में भ्रमण कर चुके हैं। जल्द ही सभी जिलों का भ्रमण कार्य पूरा हो जायेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की सहसंयोजिका विजय लक्ष्मी साहू ने कहा कि सभी को एकजुट होकर कार्यक्रम में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाना है। इस मौके पर राम प्रकाश गुप्ता, विमलेश साहू, अमित शिवहरे, अमित सोनी, विनोद साहू, गया प्रसाद, शिवसागर साहू, अवधेश साहू, संदीप, नीरज, महावीर, आशीष आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.