ताम्बेश्वर चैराहे पर सविता समाज उत्थान समिति ने लगाई जननायक की प्रतिमा

– डीएम-एसपी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की लगाई गुहार
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में ताम्बेश्वर चैराहे का सौन्दर्यीकरण करके जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करवाये जाने का जहां प्रस्ताव पारित हुआ था। वहीं निर्माण कार्य शुरू हो जाने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने इस चैराहे पर नन्दी की प्रतिमा स्थापित करवाये जाने की मांग उठायी थी। प्रतिमा स्थापना के विवाद के बीच मंगलवार को सविता समाज उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने चैराहे पर कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेंटकर प्रतिमा की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगायी है।
सविता समाज उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर लाल सविता की अगुवई में बड़ी संख्या में लोग ताम्बेश्वर चैराहे पहुंचे। जहां नगर पालिका परिषद द्वारा निर्माणाधीन चैराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित कर दी। वक्ताओं ने कहा कि प्रतिमा स्थापना को लेकर पहले ही बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित हो चुका था। जिसके तहत जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित की गयी है। संगठन ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मनोज सविता, रजोल सेन, कामता प्रसाद सविता, विजय सिंह सविता, राकेश सविता, उदयभान सविता, संतलाल फौजी, सुरेन्द्र सविता, आचार्य कमलेश योगी, भाजपा से गायत्री सिंह, ज्योति प्रवीण, अन्नू सविता, शैल सिंह, पुष्पा मौर्या, अर्चना त्रिपाठी, बसपा से संजय सचान, मो0 आसिफ, बबलू प्रजापति, बुद्धराज धाकड़ी, सपा से राजकुमार मौर्य एडवोकेट, सुनील उमराव, शिव विक्रम सिंह एडवोकेट, केपी सिंह एडवोकेट, मनोज सविता सहित प्रधान संगठनों के अलावा सभासद मौजूद रहे। प्रतिमा स्थापना के बाद समिति के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां डीएम व एसपी को एक-एक पत्र सौंपते हुए प्रतिमा स्थापित करने की सूचना देने के साथ ही सुरक्षा किये जाने की गुहार लगायी है। पत्र में कहा गया कि नगर पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्तावित ताम्बेश्वर चैराहे पर कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को सविता समाज के तत्वाधान में स्थापना कर दी गयी है। मूर्ति स्थापना के समय पटेल फाउण्डेशन, भाजपा, बसपा, सपा के अलावा समाज के स्वयंसेवी संगठन, अधिवक्ता संगठन के लोग भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.