न्यूज वाणी ब्यूरो
लखनऊ। आपने यह कई बार सुना होगा कि अधिकारी कार्य नहीं करते अधिकारी जनता की समस्या नहीं सुनते लेकिन हमारे देश में कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो न केवल जनता की सुनते हैं बल्कि उनकी हरसंभव मदद भी करते हैं। उन्हीं में से एक हैं मोहनलालगंज तहसील की उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा। जो जनता की मदद के लिए हर पल तत्पर रहती हैं। उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा संपूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें आती हैं उनका तत्काल निस्तारण करती हैं इसके साथ शिकायतें जो लंबित पड़ी हुई हैं उनको भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए तत्काल कार्रवाई करने के आदेश भी देती हैं। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र की जनता उनके कार्यों की सराहना करती है। इसी के साथ सरकारी जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्जा किया हुआ था। जानकारी आने के बाद उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर भेजकर बेशकीमती भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे को मुक्त कराया और उस भूमि पर रखे हुए छप्पर को गिरवाकर बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ मुकदमा भी दायर कराया। इसी के साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के तमाम इलाकों में रेन बसेरा के साथ अलाव की व्यवस्था भी कराई। अभी हाल में ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मोहनलालगंज क्षेत्र में बने पशु आश्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया। उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन का रोस्टर बनाइए और संबंधित अधिकारी को गौशाला में भेजकर उसका निरीक्षण करिए। उपजिलाधिकारी को मात्र एक माह मोहनलालगंज तहसील में कदम रखे हुआ है जिसके बाद खनन माफिया भू माफिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तत्परता दिखाई है।