मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा कछवां थानें का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होने थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया। परिसर, बैरिक, मेस, हवालात, थाना प्रभारी कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। उपस्थित कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
थानें में मालों का सही रख-रखाव, मुकदमाती व लावरिस, पुराने वाहनो को व्यवस्थित ढंग से रखने व निस्तारण करने के अलावा थाना परिसर के पुराने व जर्जर अवस्था के पेड़ो की नीलामी कराने व पीपल के पेड़ के नीचे गड्ढे को मिट्टी डलवाकर समतल करने निर्देश दिये। एसपी ने जर्जर भवनो की मरम्मत कराने के साथ ही परिसर में बने नये आवासों को पुलिस विभाग को सौपने की कार्यवाही कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व थाने आगे जो रास्ते के पास पशु बधे है उन्हे हटवाने के लिए निर्देशित किये गये। इस दौरान थाना प्रभारी कछवां, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित थानें के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।