भागवतकथा के लिये गाजे. बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

न्यूज वाणी

शुकुल बाजार /अमेठी! में श्रीमद् भागवतकथा के लिए बुधवार को लगभग 10 बजे से भगवान दत्त शुक्ल के आवास अंदीपुर से गाजे .बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी । कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रख कर पैदल मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुई । कथा व्यास पण् मिथिलेश कुमार शुक्ल महाराज ने वेदमंत्रों से कलश पूजन के बाद कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा में गाँव की सैकड़ो माहिलाओं अपने सिर पर मंगल कलश रख कर व पुरुष बैण्ड बाजों की धुनों पर नृत्य कर नाचते गाते हुए शुकुल बाजार पांडे गंज से होते हुये उत्तर स्थित गोमती नदी के तट पर कलश में जल भरने के लिए पहुंचे । कलश यात्रा का दौरान भक्तो द्वारा लगाए गए जय श्री राम के जयकारों से समूचा छेत्र राम मय हो गया ।कलश यात्रा में यजमान भगवान दत्त शुक्ल श्रीमद्भागवत कथा को ठाकुर जी को अपने सिर पर लेकर कलश यात्रा में चल रही थी कलश यात्रा के आयोजन स्थल पर पहुचने पर आचार्य ने सभी देवताओं का वेदमंत्रो से पूजन कराया श्रीमद् भागवत कथा गुरवार 23 जनवरी से प्रारंभ होकर 30जनवरी तक भंडारा 31 जनवरी को होना निश्चित हुआ है। कलश यात्रा मे राम गोपाल शुक्ल चंद्र भूषण शुक्ला राम सुन्दर शुक्ल मुकेश शुक्ल पत्रकार कुलदीप शुक्ला अजीत शुक्ल पंकज शुक्ल सौरभ शुक्ल मोनू शुक्ल गंगा शरण रमाकांत शुक्ल पवन कुमार सहित क्षेत्र के सैकड़ों भक्त मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.