पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने परिवार सहित देखा ताज़महल

आगरा!  बुधवार को भारतीय क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्‍मण ने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल भ्रमण के दौरान वीवीएस लक्ष्मण के साथ उनकी पत्नी जीण्आर शैलजा और दोनों बच्चे साथ थे। ताज भ्रमण के दौरान उन्‍होंने गाइड से ताजमहल की पच्‍चीकारी और इतिहास के बारे में पूरी जानकारी ली। इतना ही नही इन पलों को यादगार बनाने के लिए पूरे परिवार के साथ डायना सीट पर बैठकर अलग अलग अंदाज में फोटो भी खिंचवाए।

क्रिकेट के मैदान में प्रतिद्वंद्वी टीम के अपने बल्‍ले से छक्‍के छुड़ाने वाले मशहूर भारतीय खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्‍मण संगमरमरी इमारत की खूबसूरती के कायल दिखे। सलामी बल्लेबाज को ताज का दीदार करते देख पर्यटकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्‍फी लेने के लिए उमड़ पड़े। सलामी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने परिवार सहित ताजमहल भ्रमण के अपने अनुभवों को विजिटर बुक में भी साझा किये। बताया जाता है कि मंगलवार को वीवीएस लक्ष्मण ने अपने परिवार के साथ ब्रज धाम की यात्रा की थी। गोवर्धन में उन्होंने अपने पत्नी और बच्चों के साथ गिरिराज महाराज को दूध चढ़ाया। गिरिराज जी के दर्शन करने के बाद वह राधाकुंड जल स्वरूपा राधारानी दर्शन करने के लिए निकल गए। इसके बाद शाम को वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन किये। ताजमहल भ्रमण के दौरान वीवीएस लक्ष्मण पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि वे अपने निजी दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को बृजधाम की यात्रा की थी और वुधवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का भ्रमण किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.