नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी लोगों को कर रही भ्रमित- युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष

बिंदकी/ फतेहपुर! नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता को भ्रमित करने में लगी है महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है यह बात युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजन तिवारी ने नगर के तहसील रोड स्थित डाक बंगले में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम किया जाएगा इसके लिए युवक कांग्रेश ने अभी से प्रयास शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लोग चुके हैं दोनों ही सरकारें महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी और सीएए जैसे तमाम मुद्दे समय.समय पर उठाने का काम करती है। सच्चाई यह है कि इन मुद्दों से ना तो बेरोजगारी कम होगी और ना ही महंगाई कम होगी सरकार को पूरा ध्यान ऐसे कामों में लगाना चाहिए जिससे जनता का सीधा भला दिखाई देता हो उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह लगातार जनता के बीच अपने संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचते हैं और लोगों से केंद्र और राज्य सरकार की हकीकत को बताने का काम कर रहे उन्होंने कहा कि जल्दी भारतीय जनता पार्टी की सरकारों का सफाया होगा और निश्चित रूप से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके पर युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विवेक मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता लंबरदार नगर अध्यक्ष आजम सिद्दीकी के अलावा इमरान अली सभासद शमीम अहमद आकाश शुक्ला सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.