काशीपुर/उत्तराखंड! अखिल भारतीय मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नबी अहमद मंसूरी ने किच्छा नगर पालिका परिषद द्वारा लागू गृहकर का विरोध करते हुए पालिका प्रशासन से कम करने की मांग की है स प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि किच्छा नगर पालिका परिषद द्वारा गृहकर में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है जहां पूर्व में ग्रह का 75 रुपये प्रति कमरा था उसे बढ़ाकर अब 300 रुपये प्रति कमरा कर दिया गया है जिसको लोगों के आग्रह पर अब 225 रुपये कर दिया गया है परंतु गरीब व्यक्ति जिनके छोटे छोटे कमरे बने हुए हैं वह इतना गृह कर देने में असहाय हैं स मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नबी अहमद मंसूरी ने कहा कि 225 रुपये प्रति कमरा गृह कर अभी बहुत ज्यादा है जिससे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है उन्होंने कहा कि पहले तो गृह कार्य को श्रेणियों में विभाजित किया जाए जिसके तहत पॉश कॉलोनी और मलिन बस्तियों की दरों को अलग.अलग रखा जाए स कमर्शियल तथा घरेलू गृहकर भी अलग.अलग निश्चित किया जाए स उन्होंने नगरपालिका को अपना सुझाव देते हुए कहा कि 75 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये तक किया जाना उचित है स मंसूरी जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बढ़ाई हुई दरें कम नहीं की गई तो जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी