फतेहपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की 10 वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में एक गोष्ठी आहूत की गयी। सर्वप्रथम उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान हालात में पण्डित जनेश्वर मिश्र के बताये रास्ते पर चलने की सख्त जरूरत है।
पार्टी कार्यालय में बुधवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री पण्डित जनेश्वर मिश्र की जन्मतिथि पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आहूत की गयी। गोष्ठी में पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने छोटे लोहिया के सिद्धान्तों व उनके द्वारा समाज हित में किये गये कार्यों पर विस्तार से रोशनी डाली। इन नेताओं ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा के अन्दर कूट-कूटकर समाजवाद भरा था। वर्तमान हालात में समाजवादी विचारधारा को अपनाने की जरूरत है। इन नेताओं ने कहा कि साम्प्रदायिकता व कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ छोटे लोहिया ने हमेशा संघर्ष किया है। आज देश में साम्प्रदायिक ताकतें सिर उठा रही हैं। इसलिए इन ताकतों को पण्डित जनेश्वर मिश्रा के विचारों को आगे बढ़ाने से ही खत्म किया जा सकता है। गोष्ठी को पूर्व जिलाध्यक्ष दलजीत निषाद, पूर्व चेयरमैन चन्द्र प्रकाश लोधी, रीता प्रजापति, कपिल यादव, विपिन सिंह यादव, नफीस उद्दीन, संगीता राज पासवान आदि ने भी सम्बोधित किया। गोष्ठी का संचालन अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष चैधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर जिया उद्दीन राजू, वीरेन्द्र यादव, राजू कुर्मी, राजू साहू, तरन्नुम परवीन, शकील अकबर, सऊद अहमद, एजाज चांद, कामता आदि मौजूद रहे।