वार्ड व ग्राम सभाओं में जल प्रहरी का होगा गठन

– जल प्रहरियों की बैठक में लिया निर्णय
फतेहपुर। जिला वितरक एसोसिएशन के बैनर तले जल प्रहरियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन का विस्तार करते हुए वार्ड व ग्राम सभाओं में जल प्रहरी का गठन किया जायेगा। ताकि गांवों में बह रहे पानी की बर्बादी को रोका जा सके।
जल प्रहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने बताया कि उन्नीस जून 2019 से जल संरक्षण पर संगठन कार्य कर रहा है। क्योंकि निरंतर मिले भूजल स्तर से कई जगह डार्क जोन है। जो चिन्ता का विषय है। संगठन अभी तक 200 खुले नल की टोटियां लगवा चुका है। 50 जगह पानी लीकेज को प्लम्बरों द्वारा दुरूस्त किया गया। इतना ही नहीं लगभग 20000 संकल्प पत्र भी भरवाये गये हैं। उन्होने कहा कि विभिन्न तरीकों से पोस्टर, पम्पलेट, मीडिया के माध्यम से मुहल्ले-मुहल्ले जाकर जागरूक भी किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन का वृहद स्तर पर विस्तार करके वार्ड व ग्राम सभाओं में जल प्रहरी का गठन किया जायेगा। ताकि गांव में बह रहे पानी को रोका जा सके और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर पानी की बचत करके रिचार्ज के द्वारा जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है। उन्होने कहा कि अब लोग जनपद के अलावा गैर जनपदों में भी कार्य करेंगे। प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, बांदा, चित्रकूट में भी पानी की बर्बादी को रोका जायेगा। इस मौके पर रवि तिवारी, सौरभ तिवारी, कल्लू लोधी, बड़े लोहार, अनिल सिंह, अजय पुरवार, हरिओम रस्तोगी, नीरज मिश्रा, विकास सोनी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.