नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश में हंगामा जारी है। केंद्र सरकार पर कीमतें कम कराने का दबाव बढ़ता जा रहा है। पिछले 12 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग बढ़ रही हैं। शुक्रवार को भी पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा हो गया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के ही एक राज्य में लोगों को 20 से 22 रुपये कम में पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। यहां के लोगों को पेट्रोल-डीजल के इन बढ़ते दामों से कोई परेशानी नहीं हो रही है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? देश की राजधानी से 1,897 किमी दूर असम के बकसा जिले के लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों की कोई टेंशन नहीं है। यहां के रहने वाले लोग दिल्लीवासियों की तुलना में 20 से 22 रुपये कम में पेट्रोल-डीजल पाते हैं। बकसा के सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों की गाड़ियां कभी-भी भूटान के सैमड्रप जोंगखार पहुंच जाती है और वह भी बिना किसी टैक्स या चेकिंग के। नेशनल हाईवे 127 ई के रास्ते सैकड़ों लोग भूटान जाते हैं और वह भी पेट्रोल-डीजल लेने, क्योंकि उन्हें वहां 20 से 22 रुपये सस्ते में पेट्रोल-डीजल मिल जाता है। यहां भूटान की मुद्रा भारतीय रुपये के बराबर ही है। वैसे भी भारत और भूटान के द्विपक्षीय संबंध परम्परागत रूप से बड़े मधुर रहे हैं और दोनों देशों के बीच एक विशेष संबंध है। यानी बकसा के सीमावर्ती इलाके में रहने वालों को पेट्रोल और डीजल के दामों से कहीं कोई चिंता नहीं है। लेकिन यहां इस पूरे गणित को समझना होगा। असम में पेट्रोल की कीमत 76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि भूटान में 52 रुपए प्रति लीटर है यानी आधे किमी की दूरी पर 20 रुपये सस्ता पेट्रोल मिलता है, क्योंकि यह दूसरा देश है। लेकिन आपको हैरानी होगी कि ये पेट्रोल भारत से ही भूटान जाता है। भारत ही भूटान को पेट्रोल भेजता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेट लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. भूटान में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई करते हैं। 1 जुलाई 2017 से भारत में जीएसटी लागू होने के बाद भूटान को किए जाने वाले सभी निर्यात जीरो रेटेड हो गए हैं। तो भूटान से जो एक्साइड ड्यूटी ली जाती थी, वह अब लौटा दी जाती है। इस वजह से भूटान में पेट्रोल की कीमत में 17 प्रतिशत और डीजल में 14 प्रतिशत की कटौती हो जाती है। इससे भूटान के राजस्व में भी कमी आई है। भूटान की सरकार लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती है। बकसा के लोगों के लिए इससे बड़ी राहत क्या हो सकती है।