डलमऊ पुलिस की लापरवाही से हो सकती है इलाहाबाद, कानपुर मुख्य मार्ग पे बड़ी दुघर्टना।

 

रायबरेली।(डलमऊ) ये मामला ,डलमऊ और गदागंज पुलिस का है  गदागंज और डलमऊ के दोनों सरहद पर बइजू का पुरवा का है जहा पर दोनो थानो के इंस्पेक्टर घटना होने का कर रहे है।  बड़ी बेसबरी से इन्तेजार क्यों की महोदय को शायद ये नही पता की किसी भी हाइवे या अधिक ट्राफिक वाली रोड पर बैरेकैट करने से पहले कुछ नियम भी होते हैं। जिसके तहत रोड को बैरैकेट कर चैकिंग की जाती है लेकिन ना तो कोई सिपाही मौके पर नजर आ रहा है और ना चैकिंग। बल्कि  बेरिगेटिंग कि वजह से हाइवे पर जाम लगा रहता है। जिससे आवागमन बाधित होता है।और दुर्घटना की आशंका बानी रहती है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वही सी ओ डलमऊ विनीत सिंह से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन के संज्ञान में  मामला नहीं है यदि ऐसा है तो बेरिगेटिंग  तुरन्त हटवाई जाएगी। चेकिंग के बाद बेरिगेटिंग हटवा दी जाती है।वही बताते चले कि ये मामला इलाहाबाद कानपुर मुख्य मार्ग का है और सभी अधिकारी इसी मार्ग से गुज़रते है सी ओ डलमऊ भी दिन में कई बार इसी मार्ग से निकलते है बड़े ताज्जुब की बात है कि किसी अधिकारी की नज़र बेरिगेटिंग पे नही पड़ी या वो अपने मातहतों के इस तरह के कामो को नज़र अंदाज़ करने के आदी हो गए है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.