आगरा, कोठी मीना बाजार मैदान पर गुरुवार को सीएए के समर्थन में होने वाली जनसभा के सुरक्षा इंतजाम का अधिकारियों ने बुधवार को जायजा लिया। अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधी निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से भी भारी संख्या में फोर्स मंगाया गया है।
कोठी मीना बाजार में गुरुवार को भाजपा द्वारा सीएए के समर्थन में जनसभा है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और मंत्री आ रहे हैं। सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और फोर्स की तैनाती आदि को लेकर बुधवार को एडीजी जोन अजय आनंद, आइजी रेंज ए. सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस लाइन में फोर्स के साथ बैठक की। इसमें वीआइपी मार्ग पर काफिला निकलने के दौरान वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। कोठी मीना बाजार पर सभा के दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगा। इससे कि वहां कोई अराजक तत्व या विरोध प्रदर्शन करने वाले सभा में प्रवेश नहीं कर सकें।
ब्रीफिंग के बाद एडीजी अजय आनंद, आइजी रेंज ए.सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, डीएम पीएन सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने कोठी मीना बाजार पहुंचकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। कार्यकर्ताओं और वीआइपी लोगों के सभा स्थल में किस गेट से प्रवेश दिया जाएगा, इसे भी देखा।
सभा स्थल और काफिले के मार्ग पर सक्रिय रहेंगी खुफिया एजेंसी
मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों के काफिला जिस मार्ग से गुजरना है, वहां पर पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां भी सतर्क रहेंगी। दरअसल काफिले के मार्ग और सभा स्थल पर सीएए के विरोध में कुछ दल विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक किसी ने विरोध का एलान नहीं किया है। खुफिया एजेंसियां और पुलिस सादे कपड़ों में यहां पर बुधवार शाम से ही सतर्क हो गई हैं। इससे कि इस तरह की किसी भी आशंका से समय रहते निपटा जा सके।
किया जाएगा सीएए के समर्थन में करेंगे जागरूक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद जेपी नड्डा पहली बार गुरुवार को आगरा आएंगे। वे नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों के अंदर राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित होने का भाव जगाएंगे।
कोठी मीना बाजार मैदान को स्वच्छ बनाने के साथ ही मंच की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएए पर भड़की हिंसा के बाद से संघ परिवार की चिंता का ये प्रमुख विषय बन गया है। सामाजिक समरसता में जुटी आरएसएस, भाजपा और दूसरे सहयोगी संगठनों के साथ समाज में फैले भ्रम को दूर करने में जुटी है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक कर उन तक सही तथ्य पहुंचाए जा रहे हैं। संघ महानगर के सभी 40 नगरों में गोष्ठियां कर रहा है और लोगों को रैली में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित कर रहा है। भाजपा के जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी भी वार्ड स्तर पर बैठक कर भीड़ जुटाने में जुटे हैं।
ब्रज के पांच जिलों से आएगी भीड़
भाजपा आगरा जिला और आस-पास के साथ ही ब्रजक्षेत्र के पांच जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्र से रैली के लिए भीड़ जुटा रही है। इनके साथ विचार परिवार के लोग भी आएंगे।
वाहन पार्किंग की ये रहेगी व्यवस्था
वाहनों से अव्यवस्था न हो इसके लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं। दोपहिया वाहन जीआइसी के सामने छात्रावास के पीछे पार्क किया जाएगा। बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़, हाथरस, अलीगढ़, फीरोजाबाद की ओर से आने वाली बसें जीआइसी मैदान पचकुईया, आगरा कॉलेज मैदान पर होगी। मथुरा, फतेहपुरसीकरी की ओर से आने वाली बसें साकेत कॉलोनी एवं शिवाजी नगर में पार्क की जाएंगी। मंच के पीछे वीवीआइपी, वीआइपी कारों की पार्किंग होगी। अन्य कारों की पार्किंग तहसील रोड, अशोक नगर, अग्रसेन भवन के पीछे होगी।