कोयले से लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, धुआं देख मची खलबली

अलीगढ़ । महरावल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह उस समय रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया, जब स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी की बोगी में लदे कोयले में अचानक आग लग गई। अचानक  धुआं उठता देख रेलवे कर्मियों में खलबली मच गई। पूरे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। फिलवक्त बोगी से उठता धुआं देख रेलवे कर्मियों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी, जिस पर पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद कोयले की बोगी में लगी आग पर काबू पा लिया।

धुआं देख मची खलबली

कानपुर से दिल्ली की ओर अप लाइन से कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी के गार्ड मनोज कुमार ने गुरुवार सुबह महरावल रेलवे स्टेशन मास्टर को बताया कि गाड़ी के वेगेन संख्या तीन से छह के बीच किसी तरह से आग लगी है और उससे धुआं उठ रहा है । इस खबर पर महरावल रेलवे स्टेशन मास्टर ने टूंडला कंट्रोलर, अलीगढ़ स्टेशन के अलावा फायर बिग्रेड को सूचना दे दी। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर आ गए। इस बीच एहतियातन मालगाड़ी को मैन लाइन से लूप लाइन पर खड़ा करा लिया गया। टीआई मोहम्मद इश्हाक के अनुसार उठ रहे दूरी पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर तत्काल काबू पा लिया जांच की जा रही है कि बोगी में आग किस कारण से लगी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.