IIIT के बीटेक के 80 फीसद छात्रों के करियर का बेहतरीन आगाज, दो को 45 लाख का पैकेज

प्रयागराज,  झलवा स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) की मेधा वैश्विक मंदी के दौर में भी खूब चमकी है। यहां बीटेक के 80 फीसद से अधिक छात्रों के करियर का बेहतरीन आगाज हुआ है। गुजरे साल यानि 19 दिसंबर 2019 को हुए कैंपस प्लेसमेंट में बीटेक सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) के दो छात्रों को 45-45 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर हुआ। कुछ अन्य अमेरिकी कंपनियों ने अधिकतम 43 लाख और औसत 20 लाख रुपये के पैकेज पर चयन किया।

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी पंकज मिश्र ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को मिलाकर कुल 17 कंपनियां इस बार संस्थान पहुंची थी। बीटेक सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) के वर्ष 2016 बैच के आशीष अग्रवाल और यशवद्र्धन गुप्ता को माइक्रोसॉफ्ट ने ही सालाना 45-45 लाख रुपये के पैकेज पर चुना। कई छात्र-छात्राएं दो लाख रुपये प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए भी चुने गए हैं। संस्थान के फैकेल्टी इंचार्ज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. विनीत तिवारी बताते हैं कि सितंबर 2019 तक हुए प्लेसमेंट में अमेरिकी कंपनियों ने अधिकतम 39 लाख के पैकेज पर दो छात्रों को चुना था। औसत पैकेज 15.5 लाख रुपये सालाना रहा।

पूर्व में भी रिकार्ड प्लेसमेंट

2018 में ट्रिपलआइटी झलवा के दो छात्रों को 36-36 लाख रुपये के पैकेज मिले थे। 2017 में 95 फीसद से अधिक का चयन हुआ और औसत 12.5 लाख रुपये सालाना रहा। बीटेक आईटी (इनफारमेशन टेक्नोलॉजी) और इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) के छात्र-छात्राओं की प्लेसमेंट में बल्ले-बल्ले रही। साफ्टवेयर कंपनी एडोब, एकोलाइट, अमेजन, आकाश, एक्वेंचर, आइबीएम, एचसीएल, गूगल ने इन्हें हाथों हाथ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.