राहत काम में लगे एयरक्राफ्ट से टूटा संपर्क, दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

मेलबर्न,  ऑस्‍ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में लगे एक एयरक्राफ्ट से संपर्क टूट गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी है। न्‍यू साउथ वेल्‍स  रूरल फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं।

फायर सर्विस ने कहा, ‘स्‍थानीय क्रू की ओर से संकेत दिया गया है कि संभव है कि यह एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई हो। इसकी खोज में कई हेलीकॉप्‍टर लगाए गए हैं।’ स्‍थानीय मीडिया के अनुसार, यह एयरक्राफ्ट एक C130 वॉटर बॉम्‍बर  (Water Bomber) था जो नेशनल पार्क में काम कर रहा था। इस बीच अधिकारियों ने कैनबरा के पूर्वी छोर पर रहने वालों से वहीं पर रुके रहने का आग्रह किया है जहां वे हैं क्‍योंकि दूसरी जगह जाने में उन्‍होंने देर कर दी। अधिकारियों ने इन्‍हें सचेत करते हुए कहा कि अब ड्राइविंग खतरे से खाली नहीं।

फायर सर्विस ने कहा, ‘स्‍थानीय क्रू की ओर से संभावना जताई गई है कि यह एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई हो। इसकी खोज में कई हेलीकॉप्‍टर लगाए गए हैं।’ स्‍थानीय मीडिया के अनुसार, यह एयरक्राफ्ट एक C130 वॉटर बॉम्‍बर था जो नेशनल पार्क में काम कर रहा था। इस बीच अधिकारियों ने कैनबरा के पूर्वी छोर पर रहने वालों से वहीं पर रुके रहने का आग्रह किया है जहां वे हैं क्‍योंकि दूसरी जगह जाने में उन्‍होंने देर कर दी। अधिकारियों ने इन्‍हें सचेत करते हुए कहा कि अब ड्राइविंग खतरे से खाली नहीं।

ऑस्‍ट्रेलिया के कैपिटल टेरीटरी इमरजेंसी सर्विसेज एजेंसी ने बताया, ‘जंगलों में लगी आग के कारण सभी जिंदगियां खतरे में हैं। इस इलाके में लोग खतरे में हैं क्‍योंकि आग यहां तक पहुंच रही है।’ कैनबरा एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर भी प्रभाव पड़ा है क्‍योंकि आग को बुझाने में लगे विमानों की सेवाएं भी यहीं मौजूद हैं।

सितंबर से अब तक आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग में 29 लोग मारे गए। इस आग में 1 करोड़ जानवर जलकर खाक हो गए वहीं 2,500 घर भी जल गए। इसके अलावा जर्मनी की एक तिहाई क्षेत्र के बराबर जंगल का हिस्‍सा बर्बाद हो गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.