यमुना में आई बाढ़ से पीपापुल का आवागमन बाधित ओवरलोड सवारी ढो रहे नाविक निरंजन सिंह

किशनपुर फतेहपुर प्रयागराज कुंभ मेला के चलते यमुना नदी में पानी छोड़ने के बाद यमुना में आई बाढ़ के चलते विजयीपुर क्षेत्र के किशनपुर यमुना नदी पर बने पांटून पुल से आवागमन बाधित हो गया है पुल के दोनों तरफ बनाई गई सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है जहां पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है पुलिस प्रशासन ने बैरियर लगा दिया है आपको बता दें फतेहपुर बांदा की सीमा पर किशनपुर में यमुना नदी पर बने पांटुन पुल मे आवागमन बाधित होने से किशनपुर का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में बांदा जनपद से राहगीर आते थे इतना ही नहीं पांटुनपुल के पास पुल कर्मचारियों द्वारा बनाई गई झोपड़ी में पानी भर गया है उनके बगल में एक पान मसाला की झोपड़ी में पानी भरने से दुकानदार ने पुल के ऊपर ही अपनी दुकान लगा दी है
इतना ही नहीं फुल से आवागमन बंद होने के बाद नाव द्वारा आवागमन जोरों पर हो रहा है जहां पर नाविकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियां लादकर नदी पार कराई जा रही हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.