बेशकीमती जमीन पर कब्जा किये जाने की डीएम से शिकायत

– ताम्बेश्वर मंदिर के समीप का मामला
न्यजू वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शहर के ताम्बेश्वर चैराहे के समीप स्थित बेशकीमती जमीन पर शहर के ही कुछ भूमाफियाओं द्वारा असली स्वामियों को बेदखल करके अवैध निर्माण व कब्जा किये जाने की शिकायत पीड़ितों ने गुरूवार को जिलाधिकारी से करते हुए माफियाओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने की गुहार लगायी है।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में दक्षिणी आबूनगर मुहल्ला निवासी रामराज पुत्र स्व0 सुद्दू, रामा देवी पत्नी स्व0 रामधनी समेत आधा दर्जन लोगों ने बताया कि उनके पिता स्व0 सुद्दू की भूमि गाटा संख्या 1340 अ एवं 1340 ब जिसका पुराना नं0 679, 680 था। बताया कि पिता का नाम काटकर बेनी माधव पुत्र हीरालाल रस्तोगी के नाम दर्ज कराते हुए धीरे-धीरे वीआईपी रोड ताम्बेश्वर चैराहा विकसित होता गया। भूमि के बैनामा एक के बाद एक होते चले गये। मौके पर किसी भी कथित क्रेता या विक्रेता का कोई कब्जा दखल नहीं हो पाया। क्योंकि भूमि के किनारे रोड पर वह सभी गुमटियां रखे हुए थे। बताया कि विवादित जगह पर कुछ भूमाफियाओं ने गैंग बनाकर पांच जनवरी को हमारी गुटियां हटवाने का कुचक्र रचा। मौके पर आकर सभी के साथ जमकर गाली-गलौज की। बताया कि घटना की सूचना छह जनवरी को एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को दी गयी। लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुयी। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने की गुहार लगायी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.