न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। योगी सरकार लगातार भूमाफियाओं के ऊपर लगाम कसने का निरंतर प्रयास कर रही है। मगर जनपद में इसका असर बेअसर दिखाई दे रहा है।
सदर तहसील के गोपालपुर खुराहट गांव का मामला है। जहां हरि प्रसाद पाण्डेय पुत्र रामेश्वर पांडेय ने बताया कि सरकारी जमीन के साथ उसकी जमीन पर भी माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। जिसमें हरि प्रकाश के नाम से फर्जी नलकूप व कनेक्शन कर रखा है। जिसकी सूचना जनसुनवाई पोर्टल में की गई थी। जिसमे सरकारी जमीन में कोई कब्जा न होने की आख्या लगाई गई है लेकिन जब पीड़ित पक्ष को ये आख्या प्राप्त हुई तो वो उसी एप्लीकेशन को ले जाकर तहसीलदार को अवगत कराया। जिस पर तहसीलदार महोदय ने उक्त प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाने का आदेश दिया। आदेश के बाद लेखपाल कानूनगो पुनः जाँच के लिए गए तो उन्होंने देखा कि उस जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी है। उन्होंने जब इस संबंध में जानकारी की तो विपक्ष पार्टी ने बताया कि इस पर मुकदमा चल रहा है। जिसके कागज वह दे देगा। अब देखना यह है कि आगे की कार्यवाही कब तक होती है या फिर उसी प्रकार से कोई फर्जी आख्या लगा कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा।
Prev Post