कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित की गई बैठक

– व्यक्तित्व व कृतित्व पर की चर्चा
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी विचारधारा के नायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती के मौके पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। कहा गया कि उन्होंने समाज के दलित और पिछड़े लोगों को जगाने और आगे करने का काम किया था। वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
नगर के मुगल रोड में कोतवाली के समीप बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दलितों पिछड़ों के रहे नेता की जयंती को लेकर एक बैठक की गई जिसमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। इस मौके पर सुशील कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से करपुरी ठाकुर बहुत गरीब परिवार में जन्मे थे लेकिन उनकी सोच बड़ी थी जिसके चलते उन्होंने गरीबों पिछड़ों और दलितों के उत्थान के लिए पूरा सारा जीवन लगा दिया था उन्होंने आरक्षण की भी लंबी लड़ाई लड़ी थी जिसके चलते दलितों और पिछड़ों को आरक्षण भी प्राप्त हुआ था उनके द्वारा किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है हमेशा उनकी याद की जाएगी। बैठक को कल्लू राम, स्वामी दीन, मोतीलाल, रामनरेश, आशीष कुमार, कमल किशोर, हरगोविंद, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, हीरालाल, सुंदरलाल, दीनू सविता, विष्णु ओम, सभासद सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.