न्यूज वाणी ब्यूरो
मलवां/फतेहपुर। जनपद में बालिका दिवस के अवसर पर जहां विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। वहीं पहारवापुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम भदौरिया ने बालिका दिवस व यूपी दिवस के शुभ अवसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बेटियो को जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस मौके पर शिक्षिका नीलम भदौरिया ने कहा कि बच्चियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना उन्हें समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए हम सदैव प्रयासरत हैं। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों को भी रोकने के लिए हम सब को मिलकर आगे आना होगा। जिस तरह से प्रधानाचार्या लगातार बच्चों के प्रति नई तकनीकि के साथ अच्छी शिक्षा की तालीम देने के साथ साथ वह अपने नए नए अंदाज में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। इस मौके पर प्रशासन के साथ साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Prev Post
Next Post