नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्तों को लेकर लगातार अटकलें लगाई जाती रही हैं। कई बार शादी को लेकर खबरें आती रही हैं, पिछले साल भी खबरें आई थीं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। माना जा रहा था कि साल 2019 में कपल शादी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दूसरे साल के शुरुआत से ही फिर शादी की खबरें आने लगी हैं।
अब खबरें आ रही हैं कि कपल हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं और हनीमून डेस्टिनेशन तय करने में व्यस्त हैं। स्पॉटब्वॉय की एक खबर के अनुसार, कपल हनीमून की तैयारी कर रहे हैं। वेबसाइट की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आलिया और रणवीर एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन खोज रहे हैं। माना जा रहा है कि कपल स्विट्जरलैंड, फिनलैंड आदि जगत हनीमून के लिए जा सकते हैं।
वहीं, यह भी माना जा रहा है कि साल 2020 में ही यानी इसी साल दोनों एक दूसरे के हो सकते हैं। पहले भी खबरें आई थीं कि रणबीर के पैरेंट्स ने कृष्णराज प्रोपर्टी में भी कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया है, क्योंकि माना जा रहा है कि शादी के बाद पोस्ट वेडिंग पूजा भी यही होनी है। हालांकि, अभी तक शादी को लेकर किसी भी फैमिली ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।
ऐसे में अभी शादी को लेकर अटकलों का दौर ही जारी रहने वाला है। अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में में नजर आएंगे। आलिया और रणबीर कपूर की अक्सर वॉकेशन तस्वीरें भी आती रहती हैं। हाल ही में कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें आलिया और रणबीर बोट में मस्ती करते नजर आए थे।