तिरंगा युक्त लाइट का चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

– जनसहयोग मिला तो और अधिक विकास होंगेः हाजी रजा
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां नगर पालिका परिषद में जनसभा के माध्यम से देश प्रेम का संदेश दिया गया। वहीं जनसभा की समाप्ति के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने नगर पालिका परिषद द्वारा बिन्दकी बस स्टाप से पत्थरकटा चैराहा तक डिवाइडर पर स्थापित की गयी तिरंगायुक्त लाइट का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि शहर में ऐसी व्यवस्था पहली बार की गयी है। यदि जनसहयोग मिलता रहा तो इससे बेहतर विकास के लिए वह वचनवद्ध है।
लाइट का निरीक्षण करते समय हाजी रजा ने कहा कि आज तिरंगी लाइट का शहर के नागरिक लुत्फ उठा रहे हैं। उन्हे भी गर्व महसूस हो रहा है। ऐसी व्यवस्था शायद ही किसी अन्य जनपद में हो। उन्होने कहा कि जनता का सहयोग आगे भी मिला तो विकास कार्यों को इससे भी बेहतर अंजाम देकर नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा दिलाने में वह कोई कोर कसर नही छोडेंगे। चेयरमैन प्रतिनिधि के प्रयासों की सराहना करते हुए बिन्दकी बस स्टाप पर सपा नेता मो. आजम तथा मो. अनीस ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह, सभासद आरिफ गुड्डा, विनय तिवारी, मो. अयाज राहत, दिनेश तिवारी खलीफा के अलावा सभासद प्रतिनिधि ऐनुल आबदीन हिमायूं, सपा नेता चैधरी मंजरयार, बसपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप गर्ग सहित बडी संख्या में सभासद, आम नागरिक तथा पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.