न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार देश के साथ-साथ प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम में बांटने का काम कर रही है। लगातार बढ़ती महंगाई से किसान मर रहा है। सरकार के पास सीए और हिंदू मुस्लिम को छोड़कर कोई बात नहीं बची है। उन्होने कहा कि जब से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बनी है तब से पार्टी मंे काफी बदलाव आया है। आगामी चुनाव में कांग्रेसी अकेले अपने दम पर लड़ेगी। किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। अगर सरकार आती है तो अन्य पार्टियों की ईमानदारीपूर्वक जांच कराएंगे। पूर्व सांसद राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में 14 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हैं। यही नहीं इस सरकार में 90 लाख लोग नौकरी छोड़कर घर बैठे हैं। यह सरकार सिर्फ विवादों में घिरी हुई है। राम मंदिर बनवाया अच्छी बात है। 370 हटाया यह भी अच्छा है पर उसी की आड़ में महंगाई में बेतहाशा बढ़ोत्तरी की जा रही है। जो सामान पिछले साल 30 का था वह सामान इस साल 70 का है। आम आम आदमी की पूरी तरह से कमर टूट चुकी है। इस महंगाई के दौर में तो रेलवे हो या हवाईअड्डा यह सरकार सबकुछ प्राइवेट कर ठेके पर चलवा रही है। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।