फतेहपुर। न्यूज वाणी दहेज की मांग और पुत्र न होने पर महिला को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता धनराज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर ससुरालीजनों पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
थरियांव थानाक्षेत्र के शाहीपुर निवासी धनराज पुत्र स्व0 छेदीलाल ने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उसकी पुत्री की शादी हुसैनगंज थाना के गम्भीरी रहमतपुर दौलतपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र स्वयंबर सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ 23 जून 2012 को हुयी थी। हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था लेकिन मोटर साइकिल और एक लाख रूपये की मांग को लेकर ससुरालीजनों द्वारा पुत्री किरन देवी को प्रताड़ित किया जाता रहा जिसके बाद कुछ दिनों बाद एक लाख रूपये की मांग पूरी कर दी गयी लेकिन उसके बाद भी मोटर साइकिल की मांग व पुत्री के पुत्र न होने की बात पर पति व ससुरालीजन लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे जिसके चलते 22 मई 2018 को रात्रि मे पति, सास, ससुर व नन्द ने मिट्टी का तेल डालकर जला दिया जिससे उसके उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद हुसैनगंज थाने मे ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी जहां से उनसे पुलिस कर्मियों ने डांट डपटकर दुव्र्यवहार करते हुए थाने से भगा दिया और उनके पुत्र को फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी।