पॉलीथिन हटाओ अभियान में प्रशासन से मांगा सहयोग

न्यूज वाणी ब्यूरो
नूरपुर। एसडीएम के आदेशनुसार नगर नूरपर में पालिका ने प्रशासन से पाॅलोथीन हटाओ अभियान मे सहयोग माँगा है। पालिका ने प्रशासन को सूचित कर कभी भी इस अभियान पर कार्रवाई कर सकती है। जिसको देखते हुए पाॅलीथिन छिपाने को इधर-उधर दौड़ते नजर आए दुकानदार गुरुवार को नगर नूरपुर में पाॅलीथिन हटाओ अभियान के अंतर्गत एसडीएम के आदेशनुसार पालिका कर्मियों ने थाना प्रभारी अवधेश कुमार से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु कहा है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में नगर पालिका टीम ने कभी भी छापेमारी कर सकती है। अचानक छापेमारी के आदेश से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान दुकान पाॅलीथिन छिपाते व नष्ट करते नजर आए बड़ी बात यह रही कि अभियान को लेकर पालिका अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को सूचना दी गई है। पालिका की टीम कभी भी नगर में पाॅलीथिन जब्त करने के लिए छापेमारी कर सकती है। अचानक हुई छापेमारी की सूचना को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदार पाॅलीथिन छिपाते नजर आए अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण बाजार में दुकानदार जमकर पाॅलीथिन का प्रयोग हो रहा है। सबसे अधिक पाॅलीथिन का प्रयोग सब्जी मंडी में किया जा रहा था। छापेमारी की सूचना होते ही सब्जी विक्रेताओं ने पाॅलीथिन छिपा देते हैं। उधर दुकानदारों का कहना है कि पाॅलीथिन को लेकर अभियान चलाया जाना है इसकी सूचना प्रशासन द्वारा पहले से नहीं दी गई। दुकानों पर पाॅलीथिन जब्त करने से पहले उन फैक्ट्रियों पर छापेमारी होनी चाहिए जहां से पाॅलीथिन आ रही हैं। छोटे दुकानदार अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए पाॅलीथिन का प्रयोग करते हैं थाना प्रभारी का कहना है कि पाॅलीथीन पहले से ही प्रतिबंधित हैं आगे भी पाॅलीथिन जब्त करने को लेकर अभियान जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.