बेवा, गरीब, असहाय भोलिया दीदी को मानवाधिकार फोरम ट्रस्ट ने किया सम्मानित

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। बेवा, वृद्ध, गरीब, असहाय भोलिया दीदी लोधी निवासी बेसडी असोथर को एन्टी करेप्शन मूमेन्ट भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष, मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम ट्रस्ट नई दिल्ली की जिला इकाई के जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी द्वारा गणतंत्रता दिवस पर जाडे का अंग वस्त्र साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
गणतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पं. रामगोपाल ग्रामोदय सरस्वती बाल मंदिर बेसडी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच साहित्यिक शैली मे हिन्दी अंग्रेजी भाषण भी प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपूजन तिवारी ने की। जबकि संचालन आलोक कुमार शर्मा ने किया। पं. रामगोपाल ग्रामोदय सरस्वती बाल मंदिर के बाल कलाकारों की कला संगीत को अवलोकित कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। जिस पर बच्चों के साथ गुरुजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार श्रीकृष्ण चन्द्र शुक्ला, बाल चन्द्र शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, मिथलेश तिवारी, वन्दना पाण्डेय, अनुराधा साधना के साथ दयानंद तिवारी, कुलदीप तिवारी, प्रेम नरायण पाण्डेय, महेश कुमार शर्मा, गंगा शरन लोधी, देवीदीन सिंह लोधी, संतोष पासवान, सुमेर पासवान, मिन्टू तिवारी, शिवाकांत, बिमलाकान्त तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में माताओं बहनों ने जमकर नौनिहालों का उत्साहवर्धन किया। गणतंत्रता दिवस एक यादगार दिवस के रूप मे मनाया गया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार तिवारी ने शुभकामना संदेश के साथ आये हुए अभिभावकों, अतिथियों व समाज सेवियों का आभार प्रकट करते हुए अपनी वाणी को विराम दे दिया। बेसडी मे ही अन्य संचालित विद्यालय केपी पब्लिक स्कूल, सद्गुरु शिक्षा निकेतन, अनन्त जूनियर हाईस्कूल प्राथमिक विद्यालय सहित आदर्श इण्टर कालेज मे भी ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.