कोल्ड स्टोर एवं मिल्क प्लांट की भूसी से सैकड़ों छात्र-छात्राओं की आंख प्रभावित

– आंखों में लालिमा व बहते आंसू बच्चों की पीड़ा को दर्शा रहे थे
– सामुदायिक स्वास्थ्य में बच्चों का कराया गया इलाज
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोल्ड स्टोर और मिल्क प्लांट की उड़ती भूसी आम नागरिकों के लिए ही नहीं छात्र-छात्राओं के लिए भी नासूर बन चुकी है। इस समस्या के चलते इंटर कॉलेज के एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं की आंखें लाल हो गई। दर्द से कराते बच्चे रो रहे थे। जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस समस्या को लेकर शिक्षकों में नाराजगी देखी गई। वहीं छात्र-छात्राओं में पीड़ा झलक रही थी।
कोतवाली क्षेत्र के दरबेसाबाद गांव के समीप स्थित स्वामी विज्ञानानंद इंटर कॉलेज सैकड़ों छात्र-छात्राएं मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो हड़कंप मच गया। देखने वाले हर शख्स की जबान से यही निकली गया कि आखिर एक साथ कितने छात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किस समस्या से आए। इस संबंध में जब छात्रों से जानकारी हुई तो पता चला कि कॉलेज के पास ही एक कॉल डिटेल एंड मिल्क प्लांट है जिसकी उड़ती भूसी लोगों के लिए नासूर बन गई है। पूरे गांव के लोग ही नहीं परेशान हैं जबकि स्कूल के छात्र छात्र तथा शिक्षक शिक्षिकाएं भी प्रभावित रहते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे छात्रों ने लाइन लगाकर अपना परिचय बनवाया और मौजूद चिकित्सकों को अपनी आंखें दिखाई चिकित्सकों ने सभी छात्रों को देखकर उनके आंखों के इलाज के लिए दवा दी इस संबंध में विज्ञानानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक राम लखन गौतम ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है अधिकारियों को कई बार चेताया गया लेकिन यह समस्या समाप्त नहीं हो रही मंगलवार की सुबह अचानक तमाम छात्रों के आंखों में सूजन आ गई आंखें लाल हो गई और आंसू बहते देखे गए तो उन्हें लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है वह शिक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी कोल्ड स्टोर और मिल्क प्लांट के प्रबंधक और मालिक इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी परेशान हैं और बीमार रहते हैं इस संबंध में छात्र दाऊद खान ने बताया कि उड़ती भूसी के कारण आंखों में जलन हो रही है आंखें लाल हो गई हैं आंखें खोलने पर परेशानी होती है छात्रा खुशी देवी ने रोते हुए अपनी पीड़ा बताया कि वह आंख खुलती है तो जलन महसूस होती है अक्सर इस प्रकार की समस्या उड़ती भूसी के कारण होती रहती है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि तमाम छात्र-छात्राएं यहां पर आए जिन्होंने आंखों में जलन की प्रॉब्लम बताएं उनकी लाल भी आंखें देखी गई सभी को दवा दी गई हैं आशा है कि जल्द ही उनका इंफेक्शन समाप्त हो जाएगा लेकिन आगे चलकर भी इस बात का ध्यान होना चाहिए कि किसी प्रकार की डस्ट वगैरह से परेशानी न होने पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.