– फूल माला पहनाने व सेल्फी लेने के चक्कर में हुयी धक्का-मुक्की
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जनपद के प्रथम आगमन पर गर्मजोशी से फूल मालाओं से लादकर जनपद की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों की भारी भीड़ रही। फूल माला पहनाने तथा मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में जमकर धक्का-मुक्की हुई। जिससे स्वागत के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि स्वागत में भारी भीड़ मौजूद रहे जगह-जगह स्वागत किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा का जनपद में प्रथम आगमन पर जिले की सीमा छिवली नदी के पास गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के लिए सुबह 10 बजे से ही भीड़ एकत्र होने लगी थी। 11 बजे तक हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता तथा समर्थक मौजूद हो गए थे। बीजेपी के लोग अपने हाथों में माला लेकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के आने का इंतजार करते रहे। लगभग 1 बजे बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भारी भरकम लाव लश्कर के साथ जनपद की सीमा में प्रवेश हुए तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया स्वागत के दौरान फूल माला पहनाने तथा सेल्फी लेने के चक्कर में जमकर धक्का-मुक्की होती रही कई बार नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को खुद परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन कार्यकर्ता किसी की बात नहीं सुन रहे थे इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की महिला नेताओं को भी इस समस्या से परेशान होना पड़ा और बड़ी मुश्किल से वह बीजेपी जिला अध्यक्ष का स्वागत कर सकी भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का औंग, चैडगरा तथा मुरादीपुर बड़ौरी आदि आदि कई स्थानों पर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर बिंदकी क्षेत्र के विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, बीजेपी मंडल अध्यक्ष बिंदकी अतुल द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, जिला मंत्री आशीष तिवारी, विभोर द्विवेदी, नीरज तिवारी के अलावा बीजेपी महिला नेत्री अर्पणा सिंह गौतम, नीलमा सिंह चैहान, गायत्री सिंह, मंजू शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जेबकतरों ने हाथ किया साफ
बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के छिवली नदी में स्वागत के दौरान जेब कतरे भी भारी संख्या में मौजूद रहे। जिसके चलते एक पत्रकार सहित आधा दर्जन लोगों के पर्स पार कर दिए गए। जिसके चलते हड़कंप मचा रहा। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जनपद सीमा पर चैडगरा क्षेत्र के पत्रकार नीरज सिंह का पर्स पैंट के पीछे वाली जेब से गायब हो गया। इसके अलावा अन्य लोगों के भी नदारद मिले। कार्यक्रम के बाद लोगों ने देखा तो उनकी पेंट से पर्स गायब थी। कई हजार रुपए सहित पर्स में मौजूद आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस तक भी नदारद पाए गए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में पाकेटमारो का रहना चर्चा का विषय बना रहा है। इसके पहले भी बिंदकी कस्बे में जब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आए थे उस समय भी पत्रकारों समेत कई लोगों के पर्स उड़ा दिए गए थे। पत्रकारों समेत आधा दर्जन लोगों के पेंट से पर्स गायब करने की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।