किसानों के लिए सपाईयों ने मोदी-योगी विरोधी लगाये नारे

फतेहपुर। न्यूज वाणी किसानों के अधिकार के लिए समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर गेहूं क्रय केन्द्रों पर हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ किसानों का गेहूं खरीदे जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद राकेश सचान की अगुवाई मे नहर कालोनी मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमे जिले के गेहूं क्रय केन्द्रों मे लक्ष्य के मुताबिक प्रशासिनक अधिकारियों एवं सत्तारूढ़ नेताओं की मिलीभगत से लक्ष्य की प्राप्ति किये जाने और पीड़ित किसानों का गेहूं न खरीदे जाने को लेकर आवाज बुलंद करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम नही लगायी गयी तो सड़कों पर उतरकर सपा कार्यकर्ता आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगें। धरना प्रदर्शन के पश्चात जुलूस के रूप मे कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां मोदी योगी विरोधी नारेबाजी करते हुए दोनों सरकारों को किसान विरोधी करार दिया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले के सभी गेहूं क्रय केन्द्रों मे व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर गेहूं खरीद मे बिचैलियों के साथ किये गये भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने के साथ पीड़ित किसानों का गेहूं तत्काल खरीदे जाने की मांग किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी, नगर अध्यक्ष नफीसउद्दीन, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, शकील गोल्डी, पूर्व चेयरमैन चन्द्रप्रकाश लोधी, चैधरी मंजर यार, परवेज आलम, सियाराम यादव, रीता प्रजापति, जियाउद्दीन राजू, सउद अहमद, दलजीत निषाद, हाजी रजा, दयालु गुप्ता, सुनील उमराव, शकील अकबर, धर्मेन्द्र भदौरिया, रंजीत सिंह पटेल, बबलू कालिया आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.