नीचे से ऊपर तक चलता कमीशन का खेल

न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। नगर पालिका के खुदे फुटपाथ का स्वतः संज्ञान लेते हुए काम रोकने का आदेश जारी करने का जहां कस्बे के लोगों ने स्वागत किया था। वहीं पूर्ति विभाग के विरुद्ध बार बार शिकायतें आने पर तथा समाचार पत्रों पर खबरें प्रकाशित होने के बाद भी जिलाधिकारी सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारियों का संज्ञान नहीं लेना कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की ओर इशारा करता है। आज मुसकरा विकास खण्ड के ग्राम खडेही लोधन के कोटेदार के विरुद्ध घटतौली और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने से सम्बंधित एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार मौदहा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि गांव का कोटेदार नाथूराम पुत्र शिवचरन राशन वितरण में धांधली करता है तथा मिट्टी का तेल पचास रुपये लीटर की दर.से देता है। अधिकांशतः लोगों को देता ही नहीं है तथा कहता है कि चाहे जहां शिकायत कर लो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। क्योंकि नीचे से ऊपर तक मेरे द्वारा कमीशन दिया जाता है। इसलिए मेरी दुकान का कुछ नहीं होगा। ग्रामीणों ने तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान राम आसरे, लवकुश, अनीता, हीरा मनी, अनूप, वीरपाल सहित लगभग दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.