-बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैंको की जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बैंको द्वारा सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं में प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण/ऋण उपलब्ध कराया जाय। इसमे कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं में सहयोग न करने वाले बैंको में शासकीय निधि का पैसा नही रखा जाएगा। ऐसे बैंको पर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि एस0बी0आई0 द्वारा अपनी प्रगति में विशेष तौर पर सुधार किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के जिला समन्वयक की बैठक बुलाई जाये तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, दीनदयाल स्वरोजगार योजना, एन0आर0एल0एम0 के अंतर्गत समूहों के कार्य आदि में दिए गए लक्ष्य को समय से प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया जाय। कहा कि इन सभी योजनाओं में दिए गए लक्ष्य को समय से पूर्ण किया जाय। कहा कि मछली पालन हेतु बैंको द्वारा किसान कार्ड क्रेडिट के अंतर्गत ऋण दिया जाय। एन0आर0एल0एम0 के अंतर्गत समूहों का समय से खाता खोला जाय। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर0के0सिंह, आर0बी0आई0 के प्रतिनिधि, उपायुक्त स्वतः रोजगार ,डीडीओ विकास, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक, समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, सभी बैंकों के प्रतिनिधि, संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Next Post