भाजपा नेता अतुल सिंह ने की गंगा आरती

न्यूज वाणी ब्यूरो
सरेनी/रायबरेली। भाजपा नेता अतुल सिंह ने पावन गंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत सरेनी के सैदापुर ग्राम पंचायत घाट पर गंगा आरती किया। श्री सिंह ने कहा कि गंगा आस्था ही नही। अर्थव्यवस्था से भी जुड़ी हुई है। गंगा के किनारे की जमीन बहुत उपजाऊ होती है। जिसे ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश सरकार गंगा यात्रा के माध्यम से गंगा के किनारे खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय को दुगना करने के लिए दृढसंकल्पित है। गंगा की निर्मलता बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ-साथ हम सबकी जिम्मेदारी है। गंगा यात्रा व अर्थ गंगा एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य गंगा के किनारे पड़ने वालों गांवों का विकास करना तथा वहां के लोगों के प्रति आय को भी बढ़ाना है। देश में 2071 कि0मी व यूपी में गंगा 1140 कि0मी0 का प्रवाह होता है। गंगा की आस्था और अध्यात्मक को अर्थ से जोड़ना है। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वृहद योजना बनायी है। श्री सिंह ने ग्रामीण व आमजन मानस को गंगा यात्रा के महत्व के बारे में जानकारी दी। गंगा नदी राष्ट्रीय धरोहर है। भारत ही एक ऐसा देश है जो नदी को अपनी मां के सामान मानता है। नदियों का कोई धर्म व जाति नही होता,उन्होंने कहा कि गंगा को प्रदूषण से बचना होगा। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डी0एन0 पाठक, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सविता, विजय पाल सिंह, गोविन्द मिश्रा, प्रधान देवेन्द्र सिंह, काली शंकर सिंह, राम प्रताप सिंह, शिव बहादुर सिंह, मनोज यादव, वैभव सिंह, राकेश पाण्डेय आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.