– भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहे व बनाने का उपकरण बरामद
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लग गयी। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का फंडाफोड़ करते हुए मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहे व बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम समसपुर में बुधवार की दोपहर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव ने अपने टीम के साथ थाना प्रभारी जाफरगंज को मिलाकर छापेमारी की कार्यवाही की। जिसमें मौके पर दो अभियुक्त बबलू गुप्ता विश्वकर्मा व संतोष विश्वकर्मा अवैध असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किए गए। मौके से निर्मित एक आदत राइफल 315 बोर, एक अदद आधी बंदूक 12 बोर तथा तीन अदद तमंचा 315 बोर एवं अर्द्ध निर्मित तमंचा व एक तमंचा 315 बोर एवं भारी मात्रा में स्प्रिंग ,हैमर ,ट्रैकर गार्ड व असलहा बनाने के उपकरण छेनी, हथौड़ी, आरी, रेती, भट्टी आदि बरामद हुए। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि तमंचा 3500 में, राइफल बंदूक 5000 में बेची जाती है। इससे पहले यह अभियुक्त कई बार जेल जा चुके हैं। इनके आपराधिक इतिहास को पता किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को 15000 का नगद पुरस्कार देने को की घोषणा की है।
Next Post