जुआड़ियों पर कोतवाली पुलिस ने कसा शिकंजा

– 1 लाख 23 हजार रुपये बरामद कर आठ को किया गिरफ्तार
न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। जुआं कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है और चरम पर पहुंच चुके इस कुटीर उद्योग को खाकी का संरक्षण नहीं रहा। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। अन्य कारोबार में भले ही आर्थिक मदद न हो, बिना गारंटी कोई फाइनेंसर ऋण न दे किंतु जुआ पूरे क्षेत्र में ऐसा व्यापार बन चुका है। जहां जुआरियों को मौके पर ही फाइनेंसर मोटी रकम मोटे ब्याज पर उपलब्ध कराने के लिए मौजूद रहते हैं और बाद में हारे जुआरियों का घर द्वार बिकवाकर भरपाई करते है। जिस पर पुलिसिया तंत्र अब तक ईमानदारी से कोई बड़ी कार्यवाही नही कर सका और जो कार्यवाही हुई वह भी सवालों के घेरे में रही। किंतु आज जुए के खिलाड़ियों पर हुई बड़ी कार्रवाई से कारोबारियों में खौफ का आलम है। कोतवाली पुलिस ने दो स्थानों पर लगी तगड़ी फील्डिंग के बावजूद दबिश देकर आठ जुआड़ियों को धर दबोचा व इनके पास से एक लाख तेईस हजार रुपये की बड़ी राशि बरामद कर वास्तव में सराहनीय कार्य किया है।
कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में गठित पुलिस की एक टीम ने कस्बे की चुंगी चैकी के पास दबिश देकर 6000 रु फड़ से बरामद किये व 4 जुआरियों को धर दबोचा। जिनमें कमाल खान, जमील खान, इरफान व प्रमोद सोनी है। जबकि दूसरी टीम ने कस्बे के ही मोहल्ला फत्तेपुर में फाइनेंसरों व खिलाड़ियों द्वारा कोने कोने पर पुलिस के लिए लगाई गई तगड़ी फील्डिंग के बावजूद आज ने यहां से भी जुआरियों व इसके कारोबारियों सहित 4 लोगो को धर दबोचा व इनके कब्जे से 117000 रु बरामद किए। हालांकि धरपकड़ अभियान मे खाकी को सामने देख अधिकतर खिलाड़ी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए जुआरियों में मुबीन खान, बच्चा, उद्दीन व राजेश भारती है। पकड़े गए सभी जुआड़ियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि कस्बे में अपराध और अपराधियों को पनपने नही दिया जाएगा। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.