लोकतंत्र बचाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ कार्यकर्ता बैठे उपवास मे

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अगुवाई मे कार्यकर्ता उपवास मे बैठकर लोकतंत्र बचाव और देश की विकास यात्रा को बाधित करने वाले का विरोध जताया।
गुरूवार को नहर कालोनी मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अगुवाई मे जिलेभर के कार्यकर्ता बैठकर विरोध जताया। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री के आहवान पर देशभर मे एनडीए के सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र मे एक दिन का उपवास रखकर अनशन पर बैठे हैं जिसके क्रम मे वह जिले की अगुवाई कर रही हैं। उन्होनें कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए उपवास रखा गया है। उपवास का मकसद देश की विकास यात्रा को बाधित करने और विपक्ष द्वारा संसद मे गतिरोध उत्पन्न किये जाने के विरोध मे आज उपवास रखा गया है। उन्होनें कहा कि जिस तरह से संसद मे विपक्षी दल के सांसद बजट सत्र को चलने नही दिया इससे देश के विकास यात्रा पर रोक लगी है जो जनता के लिए परेशानी बनेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, रमाकांत त्रिपाठी, मनोज शुक्ला, डा0 देवाशीष चैधरी, नीलिमा सिंह चैहान, अर्पणा सिंह गौतम, विजय लक्ष्मी साहू, शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, रघुवीर सिंह लोधी, डा0 शिवप्रसाद त्रिपाठी, रामप्रकाश गुप्ता, अजय कछवाह, अर्चना त्रिपाठी, रामप्रताप सिंह गौतम, पंकज त्रिपाठी, रमेश पाल, बच्चा तिवारी, लालसिंह चंदेल, अभिषेक शुक्ला, रितिक पाल, ज्योति प्रवीण, कुलदीप भदौरिया, विजय प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र सचान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.