– स्थानीय स्तर पर ही भारी मात्रा में हो रहा उत्पाद
न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर/खुदागंज। नगर मे बड़े पैमाने पर मिलावटी सरसो तेल का उत्पादन होकर खुलेआम दुकानो पर बिक रहा है। बड़े पैमाने पर मिलाबटी सरसो तेल की बिक्री कर व्यापारी अपनी तिजोरी भरने मे लगे है। जबकि इस मिलाबटी तेल से नगर से लेकर ग्रामीण निकाय तक नाबालिक से लेकर बुजुर्ग तक कई लोगो की हार्ट अटेक से मृत्यु हो चुकी है जिसका मुख्य कारण सरसो का मिलाबटी तेल बताया गया।
जानकारी के अनुसार खुदागंज नगर की दुकानो पर बिकने बाला ब्रांण्डेड सरसो का तेल नकली और मिलाबटी नजर आ रहा है क्यूंकि खरीद कर घर लाने के बाद लगभग दो से तीन दिन में उसके जमने से नकली और मिलाबटी होना प्रतीत हो रहा है। स्थानीय स्तर पर ही बड़े पैमाने चल रहे इस सरसो तेल के उत्पादन में कौन से पदार्थ मिला कर बनाया जा रहा है जो यह कुछ घन्टो में जम रहा है यह समझ से परे है लेकिन नगर की दर्जन भर से अधिक दुकानो पर मिलाबटी तेल बड़े ब्रांण्डो की आड़ लेकर खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहा है। सूत्रो की माने तो नगर के अनेको कथित बड़े व्यापारी, स्थानीय स्तर पर इस मिलाबटी तेल का उत्पादन कर उन्हे प्रसिद्ध बांण्डो की आड़ देकर कस्वे से ग्रामीण क्षत्रो तक सप्लाई दे रहे हैं तो वहीं जनपद भर के क्षत्र और सीमा लांघ कर गैर जनपदो तक सप्लाई पहुंचा कर अपनी तिजोरियाँ भरने में लगे हैं। आखाद्य पदार्थो के मिश्रण से तैयार किया जाने वाला मिलाबटी सरसो तेल खाने जहाँ बुजुर्गो और महिलाओं को हार्ट का खतरा बढ़ रहा है तो वही ये असली दिखने वाला नकली जहरीला सरसो का तेल बच्चो और युवाओं को भी अपनी गिरफ्त में तेजी से उन्हे हार्ट जैसी गंभीर समस्या की ओर ढ़केल रहा है।