दोहरे हत्याकांड से व्यापारियों में आक्रोश, बाजार रहा बंद

– पुलिस ने घटना के खुलासे का लिखित में दिया आश्वासन
विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। ताजनगरी के शमसाबाद में हुए सर्राफा दंपति के हत्याकांड से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। कस्बा शमशाबाद में व्यापारियों ने पूर्ण रूप से बाजार बंद कर आक्रोश जताया। तो वहीं पुलिस ने 72 घंटे में घटना के खुलासे का लिखित अल्टीमेटम दिया है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने राज्य मंत्री चैधरी उदयभान सिंह भी पहुंचे।
शमसाबाद में मंगलवार को हुई सर्राफा दंपति की हत्या के बाद देर रात शमसाबाद शव पहुंचा। बुधवार को सुबह से ही कस्बा शमसाबाद बाजार व सब्जी मंडी पूरी तरह बंद हो गई। हर किसी की जुबान पर दंपत्ति की हत्या को लेकर चर्चा कर रहे हैं। घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। वहीं पुलिस अधिकारी भी घर पर डेरा डाले रहे। आक्रोश जताते हुए घटना के खुलासे की मांग के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने राज्यमंत्री चैधरी उदय भान सिंह भी पहुंचे। राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई घटना काफी निंदनीय है। बहुत जल्द इसका सही खुलासा कर दिया जाएगा। कस्बा शमसाबाद में सर्राफा व्यवसाई तथा सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मुकलेश गुप्ता तथा उनकी पत्नी लता गुप्ता की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसके बाद नकदी जेवरात लूट ले गए थे। बुधवार को सुबह से ही व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। परिजनों और रिश्तेदारों में भी घटना को लेकर भारी आक्रोश हैं। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से साफ कहा है कि जब तक घटना का खुलासा नहीं होगा, तब तक दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। पुलिस ने देर रात कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। खुलासे के बाद अंतिम संस्कार की मांग पर अड़े व्यापारियों को पुलिस ने 72 घंटे में खुलासे का लिखित आश्वासन दिया तब कहीं जाकर व्यापारियों का आक्रोश शांत हुआ और सर्राफा दंपति के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.