एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले दो टप्पेबाज गिरफ्तार

– मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। गॉव देहात के कम जानकार लोगो को बेवकूफ बनाकर एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले दो युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ललौली चैराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एटीएम बूथ पर गॉव देहात के आने वाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनका एटीएम बदलकर खाते से पैसा निकालने वाले दो टाप्पेबाजो को पुलिस ने नगर के ललौली चैराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मालिक ने बताया कि कानपुर नगर के थाना घाटमपुर छेत्र के बारा दौलतपुर गॉव निवासी अवधेश कुमार सचान पुत्र अशोक कुमार अपने साथी आशीष उर्फ गोकरन सचान पुत्र रामपाल निवासी बारा दौलतपुर के साथ एटीएम बूथ पर लग जाते थे। गॉव देहात के लोगो को बेवकूफ बनाकर उनका एटीएम कार्ड ले लेते थे। और बदलकर उसी तरह का दे देते थे। इसी बीच यह लोग उसका कोड नंबर भी ले लेते थे। इसके बाद दूसरे एटीम से पैसे निकालकर ऐशो आराम फरमाते थे। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी। शुक्रवार की सुबह प्रभारी कस्बा अरविंद कुमार यादव अपने हमराही असलम व आशीष कुमार के साथ ललौली चैराहा में खड़े थे। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि दोनों टप्पेबाज चैराहे की ओर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गयी। पुलिस को अपनी ओर आता देख दोनों भागने की कोशीश करने लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया है। अवधेश के खिलाफ थाना मूसानगर कानपुर देहात व थाना अकबरपुर कानपुर नगर में भी मुकदमा पंजीकृत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.